
बीते दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को जमकर बायकॉट किया गया और अब ट्विटर पर शाहरुख खान की फिल्म पठान को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर #BoycottPathan ट्रेंड हो रहा है। दरअसल में इसकी वजह दीपिका हैं। ट्रोलर्स का गुस्सा दीपिका पर फूटा है। दरअसल सोशल मीडिया पर लोग दीपिका पादुकोण की वो तस्वीर शेयर कर रहे हैं जब उन्होंने JNU पहुंचकर वहां के छात्रों का मूक रूप से समर्थन किया था। ये तस्वीर तब की है जब दीपिका अपनी फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने जेएनयू गई थीं और वहां पर छात्रों के प्रोटेस्ट में शामिल हुई थीं। अभिनेत्री के इस कदम पर उन दिनों खूब बवाल हुआ था और अब एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूटा है और वो फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं।
एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की JNU वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी मत भूलना…. पठान को बायकॉट करो।’ एक अन्य शख्स ने भी दीपका की यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी मत भूलना, कभी मत माफ करना। बायकॉट एंटी नेशनल्स, बायकॉट जेएनयू वाली दीदी।’ एक यूजर ने पठान को बायकॉट करना अपना दूसरा मिशन बताया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ दिपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2023 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।